झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से आज (2 फरवरी) शुक्रवार को बड़ा झटका मिला है. कोर्ट ने हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई से मना कर दिया है. अदालत ने हेमंत सोरेन की अर्जी पर सबसे पहला सवाल पूछा कि आप पहले हाईकोर्ट क्यों नहीं गए? अदालत सबके लिए खुली है. लेकिन हाईकोर्ट भी इस मसले पर सुनवाई कर उपयुक्त आदेश देने में समर्थ है. दरसल, हेमंत सोरेन ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी.
SC ने कहा कि यदी हम सीधे आपकी अर्जी पर सुनवाई करते हैं तो फिर हमें प्रत्येक व्यक्ति को सीधे सुनना होगा. अदालत सभी के लिए एक समान है. हालांकि, हेमंत का पक्ष रखते हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि यह सीएम से जुड़ा मामला है. हाईकोर्ट से हमने अपनी याचिका वापस ले ली है.