देश के आधारभूत ढांचे की मजबूती के लिए बजट में भारी भरकम वृद्धि का ऐलान किया है. देश में नया इन्फ्रा बनाने के लिए 11.1 लाख करोड़ रुपये का कैपिटल आउटले इस बार के बजट में रखा गया है. जीडीपी का 3.4 प्रतिशत है. वित्त मंत्री ने तीन नए रेलवे इकॉनोमिक कॉरिडोर बनाने की घोषणा की है, इससे माल के आवाजाही की लागत घटेगी. वित्त मंत्री ने बताया है कि 40,000 डिब्बों को वन्दे भारत में बदला जाएगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया है कि उड़ान योजना के तहत अब 1.30 लाख से अधिक यात्री उड़ान भर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नए एयरपोर्ट का निर्माण जारी रहेगा. सीतारमण ने ऊर्जा क्षेत्र के लिए ऐलान किया है कि पवन ऊर्जा के लिए 1 गीगावाट की क्षमता स्थापित की जाएगी. वित्त मंत्री ने कहा है कि देश में ई बसों का उपयोग बढ़ाया जाएगा.
वित्त मंत्री ने बताया कि राज्यों को टूरिस्ट केन्द्रों के विकास करने के लिए कहा जाएगा, इसके लिए केंद्र सरकार वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाएगी. वित्त मंत्री ने बताया है कि लक्षद्वीप समेत अन्य द्वीपों में टूरिस्ट गतिविधि बढ़ाने के लिए विशेष विकास किये जाने की योजना बनेगी