शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश में पहली बार आयोजित की जा रही राजस्व लोक अदालतों से लोगों को भरपूर लाभ मिल रहा है. राज्य में गत लगभग तीन माह में विशेष अभियान के दौरान इन कोर्ट के माध्यम से इंतकाल के रिकॉर्ड 89,091 मामले और तकसीम के 6029 लम्बित मामलों का निपटारा किया गया. उन्होंने कहा कि इस वर्ष जनवरी माह में ही विभिन्न राजस्व लोक अदालतों के माध्यम से इंतकाल के 23,159 मामले और तकसीम के 1958 मामलों का निपटारा किया गया.
उन्होंने कहा कि जनवरी माह के दौरान इंतकाल मामलों का निपटारा करने में प्रदेश का जिला कांगड़ा अग्रणी रहा. यहां 6121 इंतकाल के मामलों का निपटारा किया गया. जिला मंडी में इंतकाल के 3212 मामले और जिला ऊना में 2289 इंतकाल मामलों का निपटान किया गया. इसके अतिरिक्त जिला ऊना में तकसीम के रिकॉर्ड 543 मामले निपटाए गए. जिला कांगड़ा में तकसीम के 464 और जिला मंडी में 303 मामले निपटाए गए.
सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार राजस्व के लम्बित मामलों का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित कर आमजन को राहत प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. प्रदेश में 30 अक्टूबर, 2023 से विशेष राजस्व लोक अदालतों का आयोजन शुरू किया गया और लोगों को बड़े स्तर पर राहत के दृष्टिगत अब हर माह के अन्तिम दो दिवस में इन लोक अदालतों को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार