कुल्लू: कुल्लू और लाहौल स्पीति में बुधवार से लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. कई सड़क मार्ग बाधित हो चुके हैं जिस कारण जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ है.
पिछले दो दिनों से कुल्लू जिला में हो रही बारिश के बाद ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. ऊंची चोटियों पर बर्फ की सफेद चादर जहां खूबसूरती बढ़ा रही है तो वहीं लंबे समय के बाद घाटी में हुई बारिश बर्फबारी होने के कारण किसान बागवान खुश हैं.
वीरवार को जिला मुख्यालय कुल्लू में भी रुक रुक कर बर्फबारी हो रही है. मुख्यालय के साथ लगती पहाड़ियां भी बर्फबारी के बाद खूबसूरत दिख रही हैं. पर्यटन नगरी मनाली और आसपास के क्षेत्रों में भी खूब बर्फबारी हो रही है.
जनजातीय जिला लाहौल में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है. अटल टनल रोहतांग साउथ पोर्टल में सुबह तक करीब 2 फुट से अधिक बर्फबारी हो चुकी थी जबकि अभी भी बर्फबारी हो रही है.
वहीं तींदी व सीसु में करीब एक फुट, उदयपुर, कोखसर, काजा और केलांग में भी करीब 6 इंच से अधिक बर्फबारी हो चुकी है. अधिकतर क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है. जिला प्रशासन के अनुसार काजा और सुमदो को छोड़कर सभी सड़क मार्ग बर्फबारी के कारण बाधित हो चुके हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार