शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला में आखिरकार दो वर्ष बाद बर्फबारी के दर्शन हो ही गए. शिमला शहर में गुरुवार (1 फरवरी) दोपहर से रुक-रुक कर हल्की बर्फबारी हो रही है. आखिरी बार शिमला में 5 फरवरी 2022 को बर्फ गिरी थी. लंबे अरसे के बाद बर्फबारी होने से पर्यटकों व स्थानीय लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
यहां के ऐतिहासिक रिज मैदान और मॉल रोड पर पर्यटक व स्थानीय लोग नाच-गाकर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं. बर्फ़बारी से पर्यटन कारोबार में भी रफ्तार आने की उम्मीद जगी है. शिमला में बर्फबारी का बेसब्री से इंतजार हो रहा था. बुधवार को यहां दिन भर बारिश होती रही. रात को भी बादल जमकर बरसे. वहीं आज शहर में सीजन की पहली बर्फबारी हुई.
शिमला से सटे पर्यटन स्थलों कुफरी, फागु और नारकंडा में भी बुधवार से बर्फ गिर रही है. इन स्थलों में बर्फ की मोटी चादर जम गई है. यहां मौजूद पर्यटक बर्फबारी से अठखेलियां कर रहे हैं. ताजा बर्फबारी से शिमला में सैलानियों की आमद में इजाफा देखा जा रहा है और सैलानी बर्फबारी में मस्ती कर रहे हैं.
शिमला में बर्फबारी का सीजन दिसम्बर से शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार फरवरी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. क्रिसमस व नववर्ष के मौके पर यहां बर्फ़बारी न होने से सैलानी काफी मायूस हुए थे. शिमला से सटे पर्यटन स्थलों में भारी बर्फबारी ने पर्यटकों को खासा रोमांचित किया है. इस बार पिछले साल की तुलना में अधिक बर्फ़बारी दिखने को मिली है. सेब समेत अन्य बागवानी और खेती के लिए बर्फबारी को बेहद फायदेमंद माना जा रहा है. बारिश-बर्फबारी से शिमला में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यहां न्यूनतम पारा 1.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार