मंडी: मंडी शहर के साथ सटे बिंद्रावनी में बुधवार (31 जनवरी) को ब्रिजा गाड़ी एचपी 33 ई 9028 पर पत्थर गिरने से एक महिला की मौत हो गई है. जबकि 3 महिलाएं एक ड्राइवर घायल हो गए हैं. एएसपी मंडी सागर चन्द्र ने बताया कि घायलों का उपचार जोनल अस्पताल मंडी में किया जा रहा हैं. हादसे में एक महिला की मौत हो गई हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि सभी आपस मे रिश्तेदार हैं और पंडोह में जमीनी काम के चलते गए हुए थे. जैसे ही गाड़ी ट्रक यूनियन के पास पहुंची तो वहाँ पर पहाड़ से पत्थर गिरने के कारण महिला हादसे का शिकार हो गई .
एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि मौत हुई महिला की पहचान 47 वर्षीय प्रोमिला देवी पत्नी राम सिंह गांव रूंझ डाकघर कटीढी के रूप में हुई है . गाड़ी का चालक यशपाल गांव शीला कीपड़ मझवाड का स्थाई निवासी है. जो अपनी बुआ के साथ किसी जमीनी मामले को लेकर पंडोह गए थे और वापस आते समय हादसे का शिकार हो गए. हादसे के बाद प्रमिला देवी बेहोश हो गई और उसे ड्राइवर यशपाल द्वारा तुरंत जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया गया. जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया.
उन्होंने बताया कि अन्य महिलाओं को आंशिक छोटे आई है. जिनको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई है. बताया जा रहा है कि जिस महिला की मौत हुई है वो कार की फ्रंट सीट पर बैठी हुई थी और अचानक पहाड़ से पत्थर महिला के ऊपर आ गिरा जिस कारण उसकी मौत हो गई और अन्य महिलाएं और ड्राइवर को इस हादसे में मामूली चोटें आई.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार