शिमला: विपक्षी दल भाजपा का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस में अंतर्कलह हावी है और कांग्रेस सरकार व संगठन में तालमेल ठीक नहीं है. प्रदेश भाजपा प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने बुधवार (31 जनवरी) को कहा कि कांग्रेस सरकार और संगठन को छोड़कर हिमाचल प्रदेश में कई खेमे बन चुके है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का खुद बयान आया है कि सरकार और संगठन के अंदर तालमेल नहीं है. कांग्रेस में अंर्तकलह इस चरमसीमा पर पहुंच गया है कि इनके नेता सुधीर शर्मा, राजिंदर राणा, प्रतिभा सिंह, कुलदीप राठौर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चाबंदी करते हैं. इससे साफ नजर आता है कि सरकार और संगठन के अंदर कोई तालमेल नहीं है. जो पार्टी अपनी अंर्तकलह नहीं रोक सकती है, वो जनता के दुख क्या जानेगी.
संदीपनी भारद्वाज ने कहा कि सुजानपुर के विधायक और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने रविवार को एक बार फिर सियासी तीर छोड़ा था. इस बार राणा ने बिना चुनाव लड़े सरकार में कैबिनेट रैंक पाने वालों पर निशाना साधने के साथ-साथ अपने मन के उबाल को भी बाहर निकाला. आज कांग्रेस में बहुत से कार्यकर्ता नाराज चल रहे हैं.
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रतिभा सिंह की बातों को सरकार गंभीरता से नहीं ले रही है. पिछले दिनों प्रतिभा सिंह ने जनजातीय क्षेत्रों किन्नौर, लाहुल स्पीति के दुर्गम इलाको में कर्मचारियों के रिक्त पदों को तुरंत भरने की प्रदेश सरकार से मांग उठाई थी. उन्होंने बर्फबारी से पहले इन क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने को कहा था. लेकिन प्रदेश सरकार ने इस संबंध में कुछ भी नहीं किया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार