नाहन: सिरमौर जिला सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ ने प्रदेश सरकार से सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बकाया एरियर के जल्द भुगतान की मांग उठाई है. संघ का कहना है कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 2016 से छठे वेतन आयोग के बढ़े हुए वेतनमान के अनुसार गरेचूयिटी, लीव एनकएशमएंट, डीए बढ़ौतरी और अन्य भत्तों की अदायगी तुरंत की जाए.इनमे से 2016 में सेवानिवृत हुए अधिकारीयों को कुछ अदायगी की गयी है जबकि लाखों रुपया सर्कार के पास पड़ा है. जबकि 2022 में सेवानिवृत हुए अधिकारीयों से सब भुगतान कर दिया गया है. सर्कार इस मामले में दोहरे मापदंड अपना रही है.
संघ के प्रवक्ता मेला राम शर्मा ने बुधवार (31 जनवरी) को नाहन में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पिछले 5-6 वर्षों के अंतराल में बहुत सारे सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारी बिना वेतन भत्ते लिए स्वर्ग भी सिधार गए हैं और हिमाचल प्रदेश के लाखों सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारी इस उम्र में आर्थिक तंगी के कारण भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैंउन्होंने कहा कि वर्ष 2016 के बाद छठे वेतन आयोग का बकाया जो उन्हें लगभग 5-6 वर्ष पूर्व मिल जाना चाहिए था वह इन्फ्लेशन के मध्य नजर लगातार घटता जा रहा है और दूसरी ओर सेवानिवृत्त कर्मचारी और अधिकारी बैंकों के ऋणों के भारी भरकम ब्याज अदा कर रहे हैं.उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि उम्र के इस पड़ाव में अपने आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिए उन्हें संघर्ष की राह पर धकेलने का प्रयास न किया जाए और शीघ्र सेवानिवृत अधिकारियों और कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग की बढ़ोतरीयों के अनुसार उनके एरियर की अदायगी की जाए.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार