धर्मशाला: प्रदेश में बीती रात से मौसम के बदले मिजाज के बाद बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है. कांगड़ा घाटी की धौलाधार की पहाड़ियों में बीती रात से हल्की बर्फबारी के दौर चल रहा है. पिछले करीब दो माह से बर्फबारी और बारिश से महरूम धौलाधार की पहाड़ियों पर इस साल की पहली बर्फबारी हुई है. वहीं निचले क्षेत्रों में हो रही बारिश से कांगड़ा घाटी में ठंड बढ़ गई है.
मांग5 बीती रात से रुक रुक कर हो रही बर्फबारी और बारिश ने पिछले लंबे समय से परेशान किसानों व बागवानों को बड़ी राहत मिली है. इस मौसम से खासकर मौसमी सब्जियों सहित गेंहू की खराब हो रही फसल में नई जान आने की उम्मीद है.
गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से किसान बागवान बारिश व बर्फबारी के लिए तरस रहे थे. बारिश न होने से गेंहू और अन्य मौसमी फसलें खराब होने की कगार पर पंहुच गई थी. बिना सिंचाई वाली सुविधा के कई जगह खेतों में फसलें पीली पड़ गई थी. वहीं अब मौसम के बदल मिजाज से किसान बागवानों को बड़ी राहत मिली है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार