कुल्लू: जनजातीय जिला लाहौल स्पीति और कुल्लू जिला में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. इलाके में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है लेकिन किसानों बागवानों ने बारिश और बर्फबारी के होने के बाद राहत की सांस ली है. वहीं पर्यटन से जुड़े कारोबारियों के चेहरों पर भी रौनक लौट आई है.
लाहौल स्पीति में पिछले दो दिनों से हल्की बर्फबारी हो रही थी लेकिन मंगलवार (30 जनवरी) बीती रात से लगातार बर्फबारी हो रही है. लाहौल के सभी पहाड़ बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं. बर्फबारी के कारण अधिकतर सड़क मार्ग बाधित हो चुके हैं.
जिला कुल्लू की बता करें तो पर्यटन नगरी मनाली के साथ – साथ साथ लगती पहाड़ियों पर बर्फबारी हो रही है. पर्यटन स्थल अटल टनल रोहतांग, सोलंग वैली, कोठी, पलचान, हामटा सहित सभी पर्यटन स्थलों में बर्फबारी हो रही है.
कुल्लू जिला में ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है लेकिन निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है. लग घाटी, मणिकर्ण, बंजार, सैंज की ऊंची चोटियां बर्फ से ढक चुकी है. जलोड़ी दर्रे में भारी बर्फबारी हो रही है. वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो गई है.
जिला लाहौल स्पीति और कुल्लू प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से इन जिलों के ऊंचे वाले इलाकों में यात्रा न करने की अपील की है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार