धर्मशाला: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय दौरे पर 3 फरवरी को धर्मशाला पहुंचेंगे. पार्टी अध्यक्ष नड्डा 3 फरवरी को सिद्धबाड़ी के जोरावर स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और 4 फरवरी को धर्मशाला में पार्टी नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे.
मंगलवार (30 जनवरी) को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि जेपी नड्डा के नेतृत्व में देश के पांच राज्यों में से तीन में बड़ी जीत मिलने के बाद यह उनका पहला कांगड़ा प्रवास होगा. इसके लिए पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं में उत्साह है. कार्यकर्ता धर्मशाला में नड्डा का गर्मजोशी के साथ स्वागत करेंगे. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का धर्मशाला में दो दिन का प्रवास है. 3 फरवरी को नड्डा धर्मशाला पंहुचेंगे तथा रात को यहीं ठहरेंगे. अगले दिन 4 फरवरी को पार्टी बैठक में हिस्सा लेने के बाद वापस दिल्ली लौट जाएंगे.
पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के महज 14 माह के कार्यकाल में ही लोग सड़कों पर उतरना शुरू हो गए हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की गिरती हुई साख और मोदी की बढ़ती साख से साफ है कि 2024 का चुनाव भाजपा का है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कुछ बचा नही है. इस सरकार के निर्णयों से हिमाचल की जनता का नुकसान हो रहा है.
उन्होंने कहा कि वोटों के लिए झूठी गारंटियों के माध्यम से कांग्रेस ने प्रदेश में सरकार बनाई. झूठी गारंटियों के चलते ही अब यह हालात बने हैं. 50 साल में पहली बार बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को वेतन समय पर नही मिला. केंद्रीय विश्वविद्यालय का धर्मशाला कैंपस के निर्माण लटका पड़ा है. सरकार 30 करोड सीयू का जमा नही करवा पा रही है. बिंदल ने कहा कि केंद्र से हर तरह की मदद प्रदेश सरकार को मिल रही है. अभी तक 1763 करोड आपदा राहत का मिल चुका है. 42 हजार करोड सड़कों कर निर्माण पर खर्च हो रहा है. केंद्र हर मदद दे रही है लेकिन मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता लोगों को भर्मित कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इंडी के नाम से विपक्षियों का गठबंधन बना था, लेकिन बंगाल में राहुल की यात्रा नही हो पाई. नीतीश कुमार भी साथ छोड़ गए. कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व और विचारधारा को अन्य दलों ने नकार दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी परिवारवाद की पार्टी, भाजपा के राष्ट्रवाद और चिंतन के आगे टिक नहीं पायेगी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार