शिमला: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार व संगठन में एक बार फिर मनमुटाव के हालात दिख रहे हैं.हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह अपनी ही सरकार से नाखुश हैं. उन्होंने सुक्खू सरकार पर संगठन को नजरअंदाज करने के आरोप लगाए हैं.
मंगलवार (30 जनवरी) को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रही थीं. प्रतिभा सिंह ने कहा है कि सत्तारूढ़ कांग्रेस में संगठन से जुड़े लोगों की अनदेखी नहीं होनी चाहिए. उनका कहना है कि सरकार में समर्पित कार्यकर्ताओं को तरजीह नहीं मिल रहा है और इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल गिर रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री सुक्खू को सलाह देते हुए कहा है कि संगठन के लोगों को नजरअंदाज न किया जाए. उनका यह भी कहना है कि अगर कार्यकर्ता हताश हो कर घर में बैठ गया तो आगामी लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने में भी मुश्किल आएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सता में लाने के लिए कार्यकर्ताओं ने दिन रात मेहनत की है, जिन्हें सरकार में अधिमान दिया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री से कई बार इसको लेकर कहा भी गया है, जिसे गंभीरता से लेने की जरुरत है.
राज्यसभा की सीट पर जा सकती हैं सोनिया या प्रियंका
हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा की खाली हो रही एक सीट पर 27 फरवरी को चुनाव होना है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, ऐसे में सोनिया गांधी या प्रियंका गांधी को इस सीट से राज्यसभा में जानें की चर्चाएं हो रही हैं. इस पर प्रतिभा सिंह ने कहा है कि सोनिया या प्रियंका गांधी चाहे तो हिमाचल प्रदेश से सांसद के रूप में राज्यसभा जा सकते हैं. दोनों नेताओं से मंत्रणा के बाद इस पर अन्तिम निर्णय लिया जाएगा. वहीं केन्द्रीय बजट को लेकर भी प्रतिभा सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के साथ केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है, पिछ्ले वर्ष के बजट में भी हिमाचल को अपेक्षाओं के अनुरूप बजट प्रावधान नहीं हुआ. आपदा में भी केन्द्र ने प्रदेश को मदद नहीं की, जबकि 12 हजार करोड़ का नुकसान प्रदेश को हुआ है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार