नाहन: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा है कि आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी को छोड़ अपने जीवन को संजीदगी से जीने की आवश्यकता है. उनका कहना है कि आज बच्चों पर पढ़ाई का अधिक दवाब अभिभावक डाल रहे हैं जो गलत है. बच्चों के गुरु को देखकर ही उनकी शिक्षा के लिए प्रबंध करने आवश्यक है. राज्यपाल रविवार (28 जनवरी) को नाहन के माजरा में एक निजी स्कूल के आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.
राज्यपाल ने कहा कि आज हमें अपने बच्चों को रोजगार मांगने वाले नहीं रोजगार देने वाले बनाने की आवश्यकता है आज यहां आयोजित वार्षिक समारोह में बच्चों ने आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश की जिसकी राज्यपाल ने शरण की और इन कार्यक्रमों से प्रेरणा लेने का भी आह्वान किया. उन्होंने कहा कि आज मोबाइल एक नशा मोबाइल छोड़ अपने परिवार को भी समय देने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि आज अभिभावक अपने बच्चों को अपने हिसाब से शिक्षा देने के लिए उन पर दबाव डालते हैं जबकि ऐसा ना कर अभिभावकों को बच्चों के गुरु देखकर उसको उसी प्रकार शिक्षा देने का प्रबंध करना चाहिए. इससे पूर्व यहां पहुंचने पर राज्यपाल को स्कूल प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार