ऊना: जिला ऊना के 18 मैरिटोरियस बच्चों का दल राष्ट्रीय व राज्य पुरस्कृत प्रधानाचार्य राकेश कुमार के मार्गदर्शन में केरल रवाना हुआ. ये बच्चे शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा मैरिट के आधार पर चयनित किये गये थे. जिनमें अंबोटा से पलक, तनवी, नमन, वढेरा राजपूतां से साक्षी, रितिका, कृष्णा, थानांकलां से समीक्षा, कनक, शिवांग, धुंधला से आदित्य, नित्या, अंब से उमंग, भदसाली से तम्मना, देहलां से जसकिरन, धुसाडा से चिराग, गौंदपुर बनेडा से मीनाक्षी, ललडी से मन्नत, और पुबोवाल से जसप्रीत, शामिल है.
ये दल केरल के बच्चों के साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान करेगा. वहीं शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहे केरल में चल रही शिक्षा व तकनीक के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल करेगा. बच्चों को केरल के प्रमुख रमणीय स्थल पद्नाभमस्वामी मंदिर, केरल विज्ञान व प्रौद्योगिकी म्युजियम, कन्याकुमारी, नेवियर म्युजियम, कोवलम व शनमुगम वीच का भ्रमण भी करवाया जायेगा.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार