शिमला: हिमाचल प्रदेश में 75वां गणतंत्र दिवस शुक्रवार (26 जनवरी) को धूमधाम एवं पूरे हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में आयोजित राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली.
परेड में हिमाचल पुलिस, जम्मू-कश्मीर पुलिस, उत्तराखंड पुलिस, सेना के जवान, सेवानिवृत्त जवान, महिला पुलिस, पोस्ट ऑफिस जवान, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड के छात्र समेत दो दर्जन से अधिक टुकड़ियां शामिल हुईं. राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर इस मौके पर मौजूद रहे. इस दौरान आकर्षक व रंगारंग झांकियां भी निकाली गईं. वहीं स्कूली बच्चों व अन्य कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये लोगों का मन मोह लिया.
शिमला में कड़ाके की ठंड के बीच गणतंत्र दिवस समारोह देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे. सुरक्षा के पुख्त्ता इंतजाम किए गए. समारोह के दौरान विभिन्न विभागों की झांकी निकाली गई. इस अवसर पर पर्यटन विभाग, हिम ऊर्जा, बागवानी विभाग, कृषि, पुलिस विभाग, पशुपालन विभाग, उद्योग विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, शिक्षा विभाग, नगर निगम शिमला, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकियां मुख्य आकर्षण रही. इसके अलावा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं.
राज्य के सभी मुख्यालयों में मंत्रियों ने तिरंगा फहराया. विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कांगड़ा के जिला मुख्यालय धर्मशाला में तिरंगा फहराया. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हमीरपुर में तिरंगा फहराया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार