शिमला: अपर शिमला के चौपाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत देहा इलाके में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इस हादसे में दादा व उनकी तीन साल की पोती की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए हैं.
जानकारी के अनुसार गुरुवार (25 जनवरी) को मेहा-धांडी सड़क पर ग्राम पंचायत धार तरपुणु में एक कार अनियंत्रित हो कर खाई में गिर गई. कार में ठियोग तहसील के चनैर इलाके के एक परिवार के चार लोग सवार थे. हादसे में दादा व उनकी तीन साल की पोती की मौत हो गई. वहीं दो अन्य लोग घायल हैं.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया. हादसे में 55 वर्षीय ओम प्रकाश और उनकी तीन वर्षीय पोती अदिति की मौत हो गई, जबकि अजय (35) पुत्र ओम प्रकाश और रीता (30) गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आईजीएमसी रैफर किया गया है.
डीएसपी ठियोग सिद्वार्थ शर्मा ने हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि दो घायलों को आईजीएमसी रैफर किया गया है. शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार