भारत देश आज 26 जनवरी को (शुक्रवार) अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर भारत को दुनियाभर से गणतंत्र दिवस की बधाइयां दी जा रही हैं. भारत के सबसे मजबूत साथी व परम मित्र रूस और अमेरिका ने भी शुभकामना संदेश भेजा है. रूस ने 26 जनवरी के मौके पर बधाई देते हुए दोस्ती जिंदाबाद का नारा लगाया.
अमेरिका ने भी भारत को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपना एक मुख्य रणनीतिक भागीदार बताया. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रिंसिपल डिप्टी स्पोक्सपर्सन वेदांत पटेल ने भारत को अमेरिका का एक मुख्य रणनीतिक भागीदार बताया और कहा कि हम कई प्रमुख क्षेत्रों में अपने सहयोग को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं.
भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने भी भारत को 75वें गणतंत्र दिवस की बधाइयां दीं. उन्होंने एक्स पर लिखा, भारत को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई! हमारे भारतीय मित्रों को समृद्धि, कल्याण और उज्ज्वल अमृतकाल की शुभकामनाएं! भारत जिंदाबाद! रूस और भारत की दोस्ती जिंदाबाद!