नाहन: हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर वीरवार (25 जनवरी) को पूरे प्रदेश में अलग अलग स्थानों पर अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं . इस अवसर पर नाहन कांग्रेस भवन में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नाहन विधानसभा के विधायक अजय सोलंकी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस अवसर पर विधायक ने कांग्रेस भवन में ध्वजारोहण भी किया गया. इस अवसर पर कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओं ने यशवंत सिंह परमार की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया.
विधायक अजय सोलंकी ने कहा की हिमाचल पूर्ण राज्यत्व का सपना केवल यशवंत सिंह परमार जी के प्रयासों से ही संभव हो पाया था. सोलंकी ने कहा की प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री यशवंत सिंह परमार, राम लाल ठाकुर, वीरभद्र सिंह समेत मौजूदा मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में लगातार प्रदेश ने विकास किया है. सोलंकी ने कहा की आज हमे यशवंत सिंह परमार जी के दिखाए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है. इस अवसर पर विधायक ने प्रदेशवासियों को हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस पर बधाई दी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार