नाहन: अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सिरमौर एल. आर. वर्मा ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी पात्र युवाओं को अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कर मतदान प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक वोट अमूल्य है जिससे लोकंतत्र मजबूत होता है. एल.आर. वर्मा आज (25 जनवरी) नाहन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नाहन जिला मुख्यालय में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे.
एल.आर. वर्मा ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतान्त्रिक देश है और यहाँ होने वाले चुनावों पर दुनिया की हमेश नजर रहती है. उन्होंने कहा कि हम सब को भारतीय लोकतंत्र को और अधिक सशक्त एवं मजबूत बनाने के लिए मतदान प्रक्रिया में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए.
उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में करीब चार लाख मतदाता हैं जिनमें से 1.80 लाख पुरुष और 1.80 लाख महिला मतदाता हैं. उन्होने कहा कि जिला में 8 हजार नये मतदाता 18 साल की आयु पूर्ण कर कर चुके हैं, लेकिन अधिकतर का वोटर कार्ड नहीं बना है. उन्होंने सभी बीएलओ से आग्रह किया कि सभी युवा पात्र लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए प्रेरित करें.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार