अहमदाबाद: गणतंत्र दिवस पर इस बार गुजरात के 5 आईपीएस अधिकारियों को राष्ट्रपति पदक दिया जाएगा. इसमें प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था का कार्य देखने वाले एसपीजी में आईजी आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन भगत, अहमदाबाद रेंज के आईजी प्रेमवीर सिंह, अहमदाबाद के ट्रैफिक एडिशनल पुलिस कमिश्नर नरेन्द्र चौधरी, बीएसएफ के डीआईजी मनिन्दर प्रताप सिंह पवार और सीबीआई से डेप्युटेशन से वापस आए गुजरात कैडर के राधवेन्द्र वत्स का नाम शामिल हैं.
राजीव रंजन भगत 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इनका जन्म बिहार में 1 अप्रेल 1968 को हुआ था. इतिहास में एमए तक पढ़ाई करने वाले वे गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. वे अभी एसपीजी में आईजी के तौर पर कार्यरत हैं.
प्रेमवीर सिंह 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इनका जन्म 1 जून 1974 को उत्तर प्रदेश में हुआ था. इन्होंने गणित में एमएससी तक की पढ़ाई की और वे अभी अहमदाबाद के रेंज आईजी हैं. वे पहले अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के ज्वॉइंट पुलिस आयुक्त रह चुके हैं. साथ ही वे अहमदाबाद शहर के इंचार्ज पुलिस आयुक्त भी रह चुके हैं.
मनिंदर प्रताप सिंह पवार वर्ष 2005 बैच के गुजरात कैडर के आईपीएस ऑफिसर हैं. इनका जन्म पंजाब में 12 मई, 1978 को हुआ था. इन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल कम्यूनिकेशन से बीई किया है. पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन पुलिस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है. 5 वर्ष के लिए वे डेप्युटेशन पर हैं. बीएसएफ में वे डीआईजी के रूप में कार्यरत हैं.
राघवेन्द्र वास्ता वर्ष 2005 बैच के आईपीएस हैं. इनका जन्म उत्तर प्रदेश में 16 सितम्बर 1978 को हुआ था. वे ईसीई में बीटेक और आईटी में एमटेक किया है. मास्टर इन पुलिस मैनेजमेंट की भी पढ़ाई पूरी की है. हाल में वे सीबीआई से डेप्युटेशन पर वापस गुजरात कैडर के आईपीएस के रूप में कार्यरत हैं.
नरेन्द्र चौधरी वर्ष 2006 बैच के आईपीएस हैं. इनका जन्म सूरत जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 18 फरवरी, 1968 को हुआ था. उन्होंने बीए तक की पढ़ाई की है. ट्रैफिक विभाग एडिशनल कमिश्नर के रूप में कार्यरत हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार