शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 14 फरवरी से शुरू होगा. 29 फरवरी तक चलने वाले बजट सत्र में कुल 13 बैठकें होंगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 17 फरवरी को वितीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेंगे. मुख्यमंत्री के रूप वह अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करेंगे. 14वीं विधानसभा का यह पांचवां और इस वर्ष का पहला सत्र होगा. विधानसभा सचिवालय की ओर से बुधवार (24 जनवरी) को सत्र के सम्बंध में अधिसूचना जारी की गई है.
लोकसभा चुनाव की संभावित चुनाव आचार संहिता को देखते हुए इस बार बजट सत्र छोटा होगा. 14 फरवरी को सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी. 15 फरवरी को अनुपूरक बजट विधानसभा में रखा जाएगा और राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा शुरू होगी. 16 फरवरी को अनुपूरक बजट पारित किया जाएगा और 17 फरवरी को मुख्यमंत्री सुक्खू अपना दूसरा बजट पेश करेंगे.
18 फरवरी को अवकाश रहेगा, जबकि 19 फरवरी से बजट पर सामान्य चर्चा होगी, जो 23 फरवरी तक चलेगी. 22 फरवरी व 28 फरवरी को गैर सरकारी सदस्य दिवस तय किया गया है. 29 फरवरी को बजट अनुदान मांगों पर चर्चा व मतदान होगा और बजट को पारित किया जाएगा.
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए जाने वाले बजट पर सबकी नजरें रहेंगी. मुख्यमंत्री ने इस बजट में कांग्रेस की तीन गारंटियों को पूरा करने की घोषणा कर रखी है. यह बजट प्रदेश की आर्थिकी और आम जनमानस के लिहाज से बहुत खास हो सकता है. सीमित वितीय संसाधनों के बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश को आर्थिक विषमताओं से बाहर निकाल कर अमीर राज्यों की श्रेणी में लाना चाहते हैं. ऐसे में इस बार का यह बजट मुख्यमंत्री के दीर्घकालीन विजन की तस्वीर भी पेश करेगा.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार