मंडी: जिला मंडी के तुंगल घाटी चलोह निवासी करण सिंह को हिम आइकन अवॉर्ड मिला है. यह अवार्ड उन्हें देसी गाय के गोबर के उत्पादों पर मिला है. करण सिंह को यह अवॉर्ड बिटिया फाउंडेशन और हिम जागृति मंच ने प्रदान किया है. करण सिंह ने श्री कामधेनु पंचगव्य उद्योग स्थापित कर स्टार्टअप के तहत इस कार्य को शुरू किया और इसकी पहचान ऑल इंडिया स्तर पर बनाई. इस शोध पर करण को विभिन्न यूनिवर्सिटी द्वारा अवार्ड भी मिल चुके हैं.
करण सिंह अपने उत्पादों में गाय के गोबर से बनी ईट, नाम पाटिका, गणेश, मां दुर्गा, भगवान शिव, विष्णु, के अलावा अनेक देवी देवताओं की प्रतिमाएं और घर में इस्तेमाल होने वाले अनेक उत्पाद बनाकर एक नई शुरुआत की है . उनके इस कार्य को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रशंसा कर चुके हैं.
हिम जागृति मंच एवं बेटियों फाउडेशन के संयुक्त तत्वाधान में हिम आइकन अवार्ड का आयोजन केंद्रीय संस्कृत यूनिवर्सिटी बलाहर देहरा जिला कांगड़ा में किया गया. बिटिया फाउंडेशन की एमडी ज्योत्सना जैन ने यह पुरस्कार वितरित किए.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार