नाहन: जिला सिरमौर के नागरिक उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव अंधेरी के समीप गत रात्रि करीब 1 बजे आल्टो कार एचपी- 16-9234 के खाई में गिरने से इसमें सवार बांदल गांव के भूतपूर्व सैनिक बलदेव सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मोड़ पर अनियंत्रित होकर गाड़ी सड़क से करीब 500 मीटर नीचे खाई में जा गिरी और पूर्व सैनिक का शव सुबह घास लेने गए कुछ स्थानीय लोगों ने देखा.
संगड़ाह में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस द्वारा शव को परिजनों के सपूर्द किया गया. डी एस पी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार