कुल्लू: कुल्लू जिले की कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के शाट गांव में 24 जनवरी को सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मुख्य संसदीय सचिव वन, ऊर्जा,पर्यटन व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने की.
कार्यक्रम में शाट पंचायत सहित 7 पंचायत से विभिन्न विभागों से सम्बन्धित 30 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से अधिकतर शिकायतों का मौके पर निपटारा किया गया . सीपीएस ने शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय के भीतर निपटारे के निर्देश दिए.
सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों की समस्याओं व शिकायतों का मौके पर समाधान सुनिश्चित बनाने लिए सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम आरम्भ किया है. जिसमे जिले से संबंधित सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित हो रहे हैं ताकि लोगों की शिकायतों का लोगों के घर द्वार के निकट हल किया जा सके साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा आरम्भ की गई महत्वकांक्षी योजनाओं व कार्यक्रमों व सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जा सके.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार