ऊना: नगर परिषद ऊना के पांच लोग देश की राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड के दर्शक बनेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नगर परिषद के पांच निवासियों को इस राष्ट्रीय त्यौहार में अतिथि के रूप में आमत्रिंत किया है.
इन लोगों का चयन प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत हुआ है और बुधवार (24 जनवरी) को इन सभी लाभार्थियों को नगर परिषद ऊना के कार्यालय में नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी, उपाध्यक्ष विनोद पुरी, पार्षदों और अधिकारियों की मौजूदगी में सम्मानित किया और निमंत्रण पत्र प्रदान किए. जिसके उपरांत सभी अतिथि वंदे भारत रेल सेवा से नोडल ऑफिसर मनोज शर्मा के नेतृत्व में दिल्ली के लिए रवाना हुए.
इन मेहमानों के आने-जाने व रहने-सहने का सारा खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा. प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के नोडल अधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा चयनित अतिथियों में रामप्यारी वार्ड नंबर 10, ऊषा रानी वार्ड नंबर दो, परमजीत वार्ड नंबर तीन गलुआ, नीलम कुमारी वार्ड नंबर नौ व गुरप्रीत कौर वार्ड नंबर पांच के नाम शामिल हैं.
उन्होंनें बताया कि दो दिवसीय दिल्ली भ्रमण के दौरान लाभार्थी 24 जनवरी बुधवार शाम को दिल्ली पहुंच जाएंगे. जिसके अगले दिन 25 जनवरी को प्रधानमंत्री संग्रहालय का अवलोकन करेंगे और तालकटोरा स्टेडियम में केंद्र सरकार के मंत्रियों से मिलेंगे. नप अध्यक्षा पुष्पा देवी ने कहा कि नगर परिषद ऊना के पार्षदों, निवासियों, अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए ये गौरवान्वित करने वाला क्षण है.
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के नोडल अधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार की कई कल्याणकारी योजनाएं शहरी नागरिकों के लिए शुरू की गई है उन्हीं में से एक प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लाभार्थियों को आवास योजना का लाभ देने के साथ-साथ गणतंत्र दिवस परेड देखने का भी मौका प्रदान किया जा रहा है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार