अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पिछले दो दिनों में दस लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं. दर्शन के लिए उमड़ रही भक्तों की भीड़ को दिखते हुए गुरुवार (24 जनवरी)से श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने अब सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक रामलला के दर्शन करने का समय निर्धारित किया है.
अब रात 10 बजे तक अनवरत रामलला का दरबार राम भक्तों के लिए खुला रहेगा. श्रद्धालुओं को सुविधा पूर्वक दर्शन कराने के लिए सुरक्षा कर्मी रामलला के परिसर में मानव श्रृंखला बनाकर राम भक्तों को प्रवेश करा रहे हैं.
दर्शन को बदले समय की अल सुबह गुरुवार को सुगमतापूर्वक दर्शन के बाद राम भक्त भी उत्साहित दिखे. मंदिर सहित पूरे प्रांगण में जय श्री राम के नारे गुंजायमान हैं. आज सुबह दस बजे तक दो लाख श्रद्धालुओं के दर्शन करने की बात बताई जा रही हैं.
जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि अग्रिम निर्देशों तक फिलहाल रामलला के दर्शन रात 10 बजे तक करवाए जा रहे हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार