संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में अभिनेता रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल नजर आने वाले हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि वर्ष 2024 में यह फिल्म सबसे बड़ी अनाउंसमेंट में से एक है. यह फिल्म अगले वर्ष क्रिसमस पर रिलीज होगी.
फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली एक बार फिर से ‘लव एंड वॉर’ के साथ अपना जादू चलाने के लिए तैयार हैं. इसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की संजय लीला भंसाली के साथ दूसरी बार और विक्की कौशल पहली बार काम कर रहे हैं. इसकी घोषणा के बाद दर्शकों में इस फिल्म से संबंधित अन्य जानकारियों के लिए दिलचस्पी बढ़ गई है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार