अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने के पहले से ही ‘राम आएंगे’ भजन सबकी ज़ुबान पर था. केवल एक दिन में 1 मिलियन से अधिक रीलों और गाने पर कुल मिलाकर 3.6 मिलियन रील्स बन चुके हैं। यह गाना लोगों इमोशन से बखूबी जुड़ गया है.
विशाल मिश्रा द्वारा स्वरबद्ध और पायल देव द्वारा कंपोज्ड यह गाना रातों रात चर्चा का विषय बन गया और लाखों दिलों पर राज कर रहा है। देशभर के श्रद्धालुओं ने इस गाने के जरिये अपनी श्रद्धा को व्यक्त किया है. राम आएंगे को यूट्यूब पर 24 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार