धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता डॉक्टर राजेश शर्मा ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अंग्रेजों के समय से बने पठानकोट जोगिंद्रनगर रेलवे लाइन को एक इंच भी आगे नहीं बढ़ा पाई है. केंद्र और राज्य में डबल इंजन सरकार के दावे करने वाली भाजपा रेलवे लाइन को आगे बढ़ाना तो दूर पुरानी रेलवे लाइन की मुरम्मत भी नहीं करवा पाई है. जिसके चलते कनेक्टिविटी की दृष्टि से कांगड़ा चंबा और मंडी सहित आसपास के जिले पिछड़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि रेलवे कनेक्टिविटी होती तो प्रदेश में आसानी से खाद्य पदार्थ व अन्य सामग्री पहुंच पाती और महंगाई भी कम होती वहीं लोगों को सस्ती दरों पर सामग्री मिल पाती.
राजेश शर्मा ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में जनता भाजपा को जमीन दिखाएगी . भाजपा के नेता दावे तो बड़े-बड़े करते हैं पर धरातल पर कुछ नहीं दिखाई देता है. कांगड़ा से लोकसभा व राज्यसभा में दो दो सांसद होने के बावजूद केंद्र से कांगड़ा चंबा को कुछ नहीं मिल पाया है .
उन्होंने कहा कि भाजपा राम मंदिर पर भी राजनीति कर रही है. जबकि प्रभु राम तो सबके हैं और कांग्रेस सभी देवी देवताओं का सम्मान करती है. शिमला के जाखू मंदिर में हनुमान जी के साथ प्रभु राम की प्रतिमा लगाने के मुख्यमंत्री के निर्णय का भी शर्मा ने स्वागत किया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार