पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के बड़े एलान के बाद अब पंजाब में आम आदमी पार्टी ने भी कांग्रेस को दरकिनार कर दिया है. आप ने साफ बता दिया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में पंजाब से पार्टी अकेले ही लड़ेगी.
पंजाब के मुख्यमंत्री और आप नेता भगवंत मान बोले कि पंजाब में हमारा कांग्रेस से कुछ भी नही है. उन्होंने कहा कि आप ने पंजाब में 13 लोकसभा सीट के लिए करीब 40 उम्मीदवार शार्टलिस्ट किए हैं. हम 13 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के लिए सर्वे करवा रहे है
चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन को लेकर पंजाब सीएम ने बोला कि आम आदमी पार्टी लोकसभा सीटों को 14 भी कर सकती है, क्योंकि एक सीट चंडीगढ़ की भी है.
दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए आम आदमी पार्टी अभी भी तैयार है. अभी तक तो यहां की 7 सीटों को लेकर फॉर्मूला तैयार नहीं हुआ है, लेकिन कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति और आप नेताओं के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बैठक हो चुकी है. इस दौरान दोनों ही दलों से एक्ता की बात दोहराई गई है.
विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ को बड़ा झटका देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की चीफ ममता बनर्जी ने आज (बुधवार) 24 जनवरी को घोषणा की कि लोकसभा चुनाव राज्य में अकेले ही लड़ेंगे.
उन्होंने कांग्रेस और टीएमसी के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर बोला, ‘‘मैंने उन्हें (कांग्रेस) सीटों के बंटवारे पर एक प्रस्ताव दिया था, लेकिन उन्होंने शुरू में ही इसे नकार दिया. हमारी पार्टी ने अब बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है.’’