नाहन: भारत के गणतंत्र दिवस पर सिरमौर जिला का जिला स्तरीय आयोजन नाहन चौगान में आयोजित किया जायेगा. जिसमे स्वास्थय मंत्री धनीराम शांडिल अध्यक्षता करेंगे व परेड की सलामी लेंगे. 26 जनवरी को लेकर इन दिनों ऐतिहासिक चौगान में परेड की रिहर्सल की जा रही है. इस परेड में पुलिस की तीन प्लाटून व् होमगार्ड्स व् एन सी सी के केडेट्स भाग ले रहे हैं.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोम दत ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर परेड की रिहर्सल दिन में दो बार की जा रही है और पुलिस बलों के साथ अन्य होमगार्ड्स व एन सी सी के केडेट्स भी भाग ले रहे हैं.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर सोम दत ने बताया कि 26 जनवरी में परेड एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहती .है इस महत्वपूर्ण दिवस को लेकर चौगान में सुबह व् शाम परेड की रिहर्सल की जा रही है. इस परेड में पुलिस की तीन प्लाटून महिला पुलिस, पुरुष पुलिस, होमगार्ड्स, कॉलेज के एन सी सी कैडट्स व स्कूली बच्चे भाग ले रहे हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार