नाहन: विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी एवं जन हितैषी योजना “सरकार गांव के द्वार” कार्यक्रम जन समस्यायों के निपटारे में अत्यंत कारगर सिद्ध हो रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में इस कार्यक्रम का लाभ लोग उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के कमलाड़ पंचायत में आयोजित इस कार्यक्रम का स्थानीय लोगों ने भरपूर लाभ उठाया है.
विधानसभा उपाध्यक्ष मंगलवार (23 जनवरी) को रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के कमलाड़ पंचायत में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे.
विनय कुमार ने कहा कि प्रदेश में हाल ही में आई आपदा से सरकारी और निजी संपत्तियों को भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने संसाधनों से प्रदेश की सड़कें, पेयजल योजनाएं, स्वास्थ्य संस्थाएं, शिक्षण संस्थान और अन्य सरकारी योजनाओं को हुए नुकसान की स्वयं भरपाई की है, जबकि केंद्र सरकार की ओर से किसी भी प्रकार का आर्थिक पैकेज राज्य को नहीं मिला है.
उन्होंने कहा कि ददाहू-बेचड़ का बाग सड़क के अपग्रेडशन पर 20 करोड़ की धनराशि व्यय की जाएगी जिससे क्षेत्र के हजारों लोग लाभान्वित होंगे. उन्होंने कहा कि इस सड़क के अपग्रेडशन के लिए शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया आरंभ की जा रही है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार