शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ की शुरुआत की गई. यह योजना भारत की भविष्य की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करेगा. इस योजना के तहत एक करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगाया जाएगा. जिससे देश के एक करोड़ परिवारों की ऊर्जा जरूरतें पूरी हो सकें. इससे एक करोड़ परिवारों को बिजली का कोई बिल नहीं देना होगा. इससे बचने वाली बिजली अन्य व्यावसायिक गतिविधियों में इस्तेमाल होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस योजना से ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में भारत दुनिया के अग्रणी देशों में से एक होगा.
नेता प्रतिपक्ष मंगलवार (23 जनवरी) को कहा कि इतने व्यस्ततम कार्यक्रम के बाद भी ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ जैसी महत्वाकांक्षी योजना देश के लोगों को समर्पित करने के लिए प्रधानमंत्री महोदय के प्रति आभार प्रकट करते हुए समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की हर योजना देश व्यापक जनकल्याण और दीर्घकालीन लक्ष्यों को साधती है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार अगर प्रदेश में सच में विकास के एक भी काम करती तो सबसे ज्यादा खुशी हमें ही होती लेकिन दुःख इस बात का है कि 14 महीनें की सरकार में कांग्रेस ने विकास का एक भी काम नहीं कर पाई है. कांग्रेस ने अपने पूरे कार्यकाल में एक जनहित का काम नहीं किया है. एक भी जनहितकारी योजना जमीन पर नहीं उतरी है. अब बातें बनाने का वक्त नहीं हैं. जमीन पर काम करने का वक्त है. लोगों में बहुत आक्रोश हैं. इसलिए पिछली सरकार पर आरोप लगाने के बजाए अपनी सरकार में किए गए कामों के बारे में बात करें.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राहुल गांधी को यात्रा करने से कौन रोक रहा है लेकिन इस तरह से क़ानून की अवहेलना करके यात्रा करने का क्या औचित्य है. कहां, किस रूट पर जाना है, कहां नहीं जाना है यह सुरक्षा एजेंसियां तय करती हैं. सुरक्षा भी ऐसी यात्राओं में एक पक्ष होता है. सुरक्षा प्राथमिकताओं की उपेक्षा करने का क्या तुक है.
उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि राहुल गांधी असम में जाकर मंदिर जाने की जिद करते हैं लेकिन सदियों के संघर्ष के बाद बनने वाले राम मंदिर का विरोध करते हैं. पार्टी स्तर पर आदेश जारी करते हैं कि राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में कोई भी कांग्रेसी नेता नहीं जाएगा. बीजेपी का विरोध करते-करते कांग्रेस भगवान श्री राम का भी विरोध करने लगी है. यह दुःखद हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भगवान राम का बहिष्कार कांग्रेस को आने वाले समय में बहुत महंगा पड़ेगा.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार