हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर की शैक्षणिक परिषद की 33वीं बैठक कुलपति प्रो शशि कुमार धीमान की अध्यक्षता में हुई. शैक्षणिक परिषद की बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत दोहरी डिग्री कार्यक्रम को शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. दोहरी डिग्री कार्यक्रम के तहत तकनीकी विवि सहित संबंधित शिक्षण संस्थानों में बैचलर ऑफ साइंस एंड मास्टर ऑफ साइंस (बीएस-एमबीए) और बैचलर ऑफ साइंस एंड मास्टर ऑफ साइंस (बीएस-एमएस) विद्यार्थी कर सकते हैं.
शैक्षणिक परिषद में जवाहर लाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर और हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बंदला बिलासपुर में शोध केंद्र शुरू करने को स्वीकृति मिली है. अब दोनों इंजीनियरिंग कॉलेजों में पीएचडी की पढ़ाई शुरू की जाएगी. जिसके लिए शैक्षणिक परिषद ने जल्द समिति का गठन कर नियम तय करने के निर्देश दिए.
वहीं, कुलपति ने कहा कि इंजीनियरिंग के क्षेत्र में शोध को बढ़ावा देने के लिए इंजीनियरिंग कॉलेजों में पीएचडी प्रोग्राम शुरू किए जा रहे है. इसके अलावा बैठक में विद्यार्थियों से जुड़े विभिन्न शैक्षणिक प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई.
बैठक में तकनीकी विवि के कुलसचिव एवं शैक्षणिक परिषद के सदस्य सचिव कमल देव सिंह कंवर, अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव, डॉ एसपी गुलेरिया, डॉ हिमांशु मोंगा, डॉ दीपक बंसल, डॉ मनोज शर्मा मौके मौजूद रहे, जबकि एनआईटी उतराखंड के निदेशक प्रो ललित अवस्थी, डॉ विवेक कुमार, डॉ राकेश कुमार, डॉ अभिलाष, डॉ मनीष वशिष्ठ, डॉ राजूल अस्थाना, डॉ एल राजू व डॉ विनय कुमार ने आभासी माध्यम से उपस्थित रहे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार