धर्मशाला: शिक्षा किसी भी व्यक्ति के जीवन का आधार मजबूत बनाती है और गुणात्मक शिक्षा सभी का अधिकार है. यह उदगार आयुष, युवा सेवायें एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालकरूपी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में छात्रों और लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये.
गोमा ने कहा कि प्रदेश के 17 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में आधुनिक प्रासंगिक व्यवसायों की 19 इकाइयां आरम्भ की गईं हैं. उन्होंने कहा कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बालकरूपी में अगले शैक्षणिक सत्र से दो नयें ट्रैड आरम्भ करने का प्रयास करेंगे ताकि चंगर क्षेत्र के छात्रों को लाभ मिलेगा.
गोमा ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालकरूपी के नयें भवन के लिये धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि भारी वर्षा से हुए नुकसान के कारण कटे पपरोला लाहडू क्षेत्र को आठ करोड़ 21 लाख से सड़क से जोड़ा जायेगा और अगले माह मुख्यमंत्री जयसिंहपुर प्रवास के दौरान इस कार्य का भूमि पूजन करेंगे.
उन्होंने कहा कि नौ फरवरी को लाहडू, कुहण, बालकरूपी में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल को 15 हजार तथा छंटी स्कूल को 10 हजार विद्यालय में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिये देने की घोषणा की. उन्होंने छंटी विद्यालय के लिये दो कमरे तथा मैदान को धनराशि देने की भी घोषणा की. उन्होंने पंचायत की सभी मांगों को भी चरणबद्ध पूर्ण करने का आश्वासन दिया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार