मंडी: राम लला की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा तो अयोध्या में हुई मगर छोटी काशी मंडी में भी उसी तरह का नजारा दिखा. न केवल छोटी काशी मंडी बल्कि पूरे मंडी जिले में सोमवार को (22 जनवरी) बड़ी दीवाली जैसा जश्न दिखा. हर शख्स राम के रंग में रंगा नजर आया. सुबह से ही लोग जैसे तैयार ही बैठे थे. मंडी शहर में भगवान राम लिखित झंडे लहराए, दीपक जलाए, मोमाबतियां जलाकर दीवाली से भी ज्यादा जश्न मनाया.
शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर इस्कान द्वारा पूरा दिन राम के भजन, गीत व नृत्य चलते रहे. कहीं लड्डुओं का भंडारा, कहीं हलवा तो कहीं मंडयाली धाम का आयोजन हुआ. धर्म संघ ने व्यापार मंडल मंडी व शहर की सभी संस्थाओं को साथ लेकर ऐतिहासिक राज माधव मंदिर प्रांगण में 1505 मिट्टी के दिए जलाए.
इस मौके पर विधायक अनिल शर्मा, मंडी नगर निगम के महापौर वीरेंद्र शर्मा भट्ट,उपमहापौर माधुरी कपूर, उनके पार्षद, पुलिस अधीक्षक सौम्या सांबशिवन, एपीएमसी के अध्यक्ष संजय गुलेरिया, कांग्रेस नेत्री चंपा ठाकुर, शहरी कांग्रेस के अध्यक्ष भगवान सिंह ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष अनिल सेन, व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश महेंदू्र, भाजपा के मंडलाध्यक्ष मनीष कपूर, धर्म संघ के भीम चंद सरोच व उनकी सारी टीम, मेरे अपने संस्था के विनोद बहल, वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद के अध्यक्ष रणपत सिंह राणा समेत सैंकड़ों की तादाद में गणमान्य लोग पहुंचे व दीप प्रज्जवलित करके इस ऐतिहासिक मौके को यादगार बनाया. सबने राजमाधव मंदिर में माथा टेका व आशीर्वाद लिया.
शहर में सोमवार को त्योहार सा माहौल था. मंडी के संरी मंच पर अयोध्या से होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण किया गया. वहीं पर व्यापार मंडल मंडी, मोती बाजार, इंदिरा मार्किट व्यापारी एसोसिएशन और सेरी बाजार व्यापारी संगठन की ओर से हलवा, खिचड़ी और खीर के भंडारे लगाए गए. सोमवार को मंडी में दीपावली जैसा माहौल देखा गया. अयोध्या से लाइव प्रसारण के दौरान इंदिरा मार्किट स्थित संकन गार्डन में पटाखे चलाए गए. जबकि धर्म संघ भूतनाथ मंदिर की ओर से राजदेवता माधोराय मंदिर में दीप प्रज्वलित किए गए. जबकि लोगों ने भी घरों की छत पर श्रीराम ध्वज पताकाएं फहराने के अलावा दीप जलाकर इस उत्सव को मनाया. मंडी शहर की सभी धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं तथा शहर की जनता भाग लिया और दीप प्रज्वलित करने के बाद आरती की गई.
धर्म संघ भूतनाथ के प्रधान भीम चंद सरोच एवं व्यापार मंडल के प्रधान राजेश महिंद्रु ने सभी का ऐसे धार्मिक कार्यों में भाग लेने के लिए आभार व्यक्त किया. जिले के हर भाग में प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर दीवाली जैसा माहौल रहा. रात के समय हर घर दुकान व संस्थान में मोमबत्तियां जलाकर इस दिन को ऐतिहासिक बनाया गया. शहर को रंग बिरंगी रोशनियों से सजाया गया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार