नाहन: रेणुका विधानसभा क्षेत्र के कमलाड़ में आज मंगलवार को सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष विनय कुमार इस दौरान जन सुनवाई करेंगे. जिला का यह दूसरा कार्यक्रम होगा. पहला कार्यक्रम शिलाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बकरास में आयोजित किया गया था.
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम एक बहुउद्देशीय कार्यक्रम है जिसमें लोगों को सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी. जिला के विभिन्न विभागों द्वारा इस अवसर पर प्रदर्शनियां स्थापित की जाएगी जिनमें योजनाओं की जानकारी की सामग्री, पैम्फलेट्स व विभागों के माध्यम से प्रदान किए जाने वाले उपकरण व उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार