नाहन: अयोध्या में भगवान श्री राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए . इस अवसर पर प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री रेणुकाजी में भी अनेक आयोजन किये गए. जहां मंदिरों को भव्यता से सजाया गया. वहीं इस अवसर पर रेणुका से ददाहू तक भक्तों ने एक बाइक रैली का भी आयोजन किया. इसमें राम नाम उद्घोष के साथ काफी संख्या में लोगो ने शिरकत की. इसके इलावा जगह जगह पर छबीलें लगाकर अनेक भंडारों का भी आयोजन हुआ.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार