धर्मशाला: अयोध्या में श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर कांगड़ा जिला के मुख्य शक्तिपीठों सहित लोगों ने जगह-जगह पूजा अर्चना के साथ ही लंगर व भंडारों का आयोजन किया. इसी कड़ी में श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम बड़ोई चौक में सोमवार(22 जनवरी) को अयोध्या में श्री रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर राम भक्तों ने भंडारे का आयोजन किया. इस दौरान सभी आने-जाने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के लिए लंगर लगाकर प्रसाद बांटा.
इसके साथ ही सभी स्थानीय लोगों ने मिलकर 1008 दीप प्रज्वलित किए. राम भक्तों में मुख्य प्रदीप चड्ढा, दमन पिस्तू चढ्ढा ,समीर वालिया, राज वालिया, सचिन वालिया, अजय सांडिल, अनूप चौधरी,रोहित जमवाल, रिशु धीमान, कीकर कपूर, अश्वनी चौधरी, ऋषि वालिया, अमित वालिया, उप प्रधान पदर पंचायत बोबी गोस्वामी और बडोई चौक के स्थानीय व्यापारी इत्यादि शामिल रहे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार