मंडी: अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते छोटी काशी मंडी राममयी हुई . शहर में सोमवार (22 जनवरी) को त्योहार सा माहौल था. मंडी के संरी मंच पर अयोध्या से होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण किया गया. वहीं पर व्यापार मंडल मंडी, मोती बाजार ,इंदिरा मार्किट व्यापारी एसोसिएशन और सेरी बाजार व्यापारी संगठन की ओर से हलवा, खिचड़ी और खीर के भंडारे लगाए गए. सोमवार को मंडी में दीपावली जैसा माहौल देखा गया.
अयोध्या से लाइव प्रसारण के दौरान इंदिरा मार्किट स्थित संकन गार्डन में पटाखे चलाए गए. जबकि धर्म संघ भूतनाथ मंदिर की ओर से राजदेवता माधोराय मंदिर में दीप प्रज्जवलित किए गए. जबकि लोगों ने भी घरों की छत पर श्रीराम ध्वज पताकाएं फहराने के अलावा दीप जलाकर इस उत्सव को मनाया.
इसके अलावा भूतनाथ मंदिर, प्राचीन राम मंदिर पड्डल,एकादशरूद्र , वेदांत कुटीर आदि अनेक मंदिरों में भजन कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में सोमवार को पुरानी मंडी स्थित योग सिद्ध आश्रम में प्रभु श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव धुमधाम से मनाया गया और योग सिद्ध आश्रम पुरानी मंडी में लोगों को प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण भी किया गया.
इस अवसर पर विधायक अनिल शर्मा सहित मेयर विरेंद्र भट्ट, उप महापौर माधुरी कपूर, पार्षद हरमिंदर सिंह राजा, वीरेंद्र आर्य, कृष्ण भानू और भाजपा मंडलाध्यक्ष मनीष कपूर सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. योग सिद्ध आश्रम के ट्रस्टी हेमराज चोपड़ा और चिकित्सक डॉ. ओम् राज शर्मा ने बताया लगभग 500 लोगों ने इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. उसी प्रकार धर्म संघ भूत नाथ मंदिर मंडी ने व्यापार मंडल मंडी के साहयोग से अयोध्या नगरी में प्रभु श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राजदेवता माधव राय मंदिर में 1508 दीप प्रज्ज्वलित किए.
इस अवसर पर मंडी शहर की सभी धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं तथा शहर की जनता भाग लिया और दीप प्रज्जवलित करने के बाद आरती की गई. धर्म संघ भूतनाथ के प्रधान भीम चंद सरोच एवं व्यापार मंडल के प्रधान राजेश महिंद्रु ने सभी का ऐसे धार्मिक कार्यों में भाग लेने के लिए आभार व्यक्त किया. रहना चाहिए.
उन्होंने बताया कि फरवरी माह में जन कल्याण एवम् विश्व शांति के लिए माता टारना मंदिर में जन सहयोग हवन यज्ञ और पाठ का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर मंडी शहर के अधिकांश महिला, पुरूष, युअवों और बच्चों ने अपने माथे पर हल्दी का लेप लगवाकर श्रीराम का टीका अंकित करवाया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार