हमीरपुर: स्थानीय हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई का सात दिवसीय शिविर सोमवार (22 जनवरी) से शुरू हो गया. एनएसएस शिविर में 50 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं.
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी आयुष गुलेरिया और डॉ मीना कुमारी ने कहा कि शिविर 28 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा. शिविर में विभिन्न प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन होगा और श्रमदान भी किया जाएगा. पहले दिन स्वयंसेवियों ने तकनीकी विवि परिसर के मुख्य द्वार व आसपास की सफाई की. इसके अलावा परिसर में स्थापित मंदिर की सफाई के बाद सजावट की. कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि 23 से 27 जनवरी तक प्रतिदिन एक अतिथि व्याख्यान भी होगा.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार