नाहन: आज अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भक्ति भाव देखने को मिल रहा है और इस दिवस पर नाहन शहर भी राममयी हो गया. जगह जगह पर मंदिरों सहित अन्य स्थानों पर सुबह से सुंदर कांड सहित राम भजन का आयोजन किया गया. नगर के हनुमान मंदिर में विशेष रामभजन का आयोजन हुआ जिसमे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल व शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप विशेष रूप से मौजूद रहे.
कार्यक्रम में लोग लगातार सुंदर कांड का पाठ करते रहे और साथ ही राम भजनों का संचार भी होता रहा. मंदिरों के बाहर व् अन्य स्थानों पर अयोध्या से सीधा प्रसारण देखने की भी वयवस्था की गयी थी. इसके इलावा नगर में जगह जगह पर भंडारों का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज यह दिन आये है जब भगवान श्री राम अपने स्थल पर विराजमान हुए हैं. अयोध्या आने वाले दिनों में एक सांस्कृतिक व धार्मिक नगर के रूप में विकसित होगी और विश्व में एक अलग प्रकार की नगरी बनने वाली है.
वहीं शिमला से सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि आज वः शुभ दिन आया है जब भगवान राम अयोध्या में आ गए हैं यह सभी लोगो के लिए एक सुखद आनंद की घड़ी है.
उल्लेखनीय हैकि नाहन में सोमवार सुबह से ही अनेक धार्मिक कार्यकरों का आयोजन किया जा रहा है और शहर राम धुन में डूब गया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार