अयोध्या: अयोध्या के भव्य राम मंदिर में आज (सोमवार) प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद रामलला विराजमान हो गए हैं. पीएम मोदी ने अयोध्या नगरी में प्रभु राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की.रामलला मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो गए हैं और उनकी पहली तस्वीर सामने आई है. तस्वीर में रामलला के सिर पर स्वर्णमुकुट है और गले में सुंदर सा मोतियों हार है. इसके अलावा कानों में कुंडल से सुशोभित पीली धोती पहने रामलाला ने हाथों में स्वर्ण धनुष-बाण धारण किया है.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान गर्भगृह में पीएम नरेंद्र मोदी ने रामलला की पूजा-अर्चना की और इसके बाद मूर्ति का अनुष्ठान पूरा किया गया. इसके बाद पीएम मोदी ने रामलला की आरती की और इस दौरान गर्भगृह में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, संघ प्रमुख मोहन भागवत भी नजर आए.
इस मूर्ति को कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने आकार दिया है जिसे शालीग्राम शिला से बनाया गया है. यह काले रंग का पत्थर होता है. शास्त्रों और धर्म ग्रंथों में शालीग्राम पत्थर को साक्षात भगवान विष्णु का स्वरूप माना गया है और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम भगवान विष्णु के ही सातवें अवतार माने गए हैं. शालीग्राम शिला की आयु हजारों साल होती है. यह जल रोधी होती है. बता दें कि चंदन और रोली लगाने से मूर्ति की चमक प्रभावित नहीं होगी.
नख से शिखा तक रामलला की मूर्ति की कुल ऊंचाई 51 इंच है और वजन करीब 200 किलो है.वहीं रामलला की पुरानी मूर्ति को अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा करायी जाएगी, यहां के मंदिरों में ले जाया जाएगा. इसके बाद पुरानी मूर्ति को भी राम मंदिर के गर्भगृह में नई प्रतिमा के साथ ही रख दिया गया.
बता दें कि इस शुभ, भव्य और दिव्य समारोह का साक्षी पूरा देश बना. इस दौरान समारोह स्थल पर बॉलीवुड, राजनिती, क्रिकेट और उद्योग जगत के साथ तमाम दिग्गज अयोध्या में मौजूद रहे.