नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज (सोमवार) अयोध्याधाम पहुंचने में अब कुछ घंटे का समय शेष है. दोपहर लगभग 12 बजे नवनिर्मित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए विशेष अनुष्ठान शुरू होगा. प्रधानमंत्री मोदी इसमें हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी को पिछले साल अक्टूबर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट से निमंत्रण मिला था. प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पूर्व संध्या पर जारी बयान में कहा कि ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश के सभी प्रमुख आध्यात्मिक और धार्मिक संप्रदायों के प्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न आदिवासी समुदायों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री विशिष्ट सभा को भी संबोधित करेंगे. उनके कार्यालय ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण से जुड़े श्रमजीवियों से संवाद करेंगे. प्रधानमंत्री कुबेर टीला भी जाएंगे. यहां भगवान शिव के प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है. वह यहां पूजा-अर्चना भी करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के आज सुबह 10:25 बजे अयोध्याधाम पहुंचने की संभावना है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अयोध्या कार्यक्रम का संक्षिप्त सचित्र विवरण एक्स हैंडल पर साझा किया है. भाजपा ने कहा है, “सदियों का संकल्प पूरा हो रहा है. प्रतीक्षा की घड़ियां बीत चुकी हैं. असंख्य रामभक्तों के तप, त्याग और बलिदान का प्रतिफल मिल रहा है. अयोध्या के नवनिर्मित भव्य, दिव्य व अलौकिक श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का दिन आ गया है. आइए, इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें.”
साभार- हिन्दुस्थान समाचार