अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस बीच भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी ISRO ने अंतरिक्ष से भव्य राम मंदिर की झलक दिखाई. इसरो ने अंतरिक्ष से ली गई राम मंदिर की तस्वीरें साझा की. ये तस्वीरें इसरों ने अपने स्वदेशी उपग्रहों का उपयोग करके ली.
इसरों के भारतीय रिमोट सेंसिंग सीरीज के सैटेलाइट के जरिये ली गई इन तस्वीरों में 2.7 एकड़ में फैले राम-जन्मभूमि स्थल को देखा जा सकता है. अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर की ये तस्वीरें पिछले साल 16 दिसंबर को ली गई थीं, हालांकि उसके बाद से अयोध्या में घना कोहरा छाए रहने के कारण साफ तस्वीरें लेना मुश्किल हो गया है.
सैटेलाइट से ली गई इन तस्वीरों में दशरथ महल और सरयू नदी को साफ देखा जा सकता है. तो वहीं अयोध्या का रेलवे स्टेशन भी इस तस्वीर में दिखई पड़ रहा है. भारत के पास फिलहाल अंतरिक्ष में 50 से अधिक उपग्रह हैं, और उनमें से कुछ का रिजॉल्यूशन एक मीटर से भी कम है. इन तस्वीरों को इसरो के हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग सेंटर ने प्रोसेस्ड किया है.
बता दें कि राम मंदिर निर्माण के विभिन्न चरणों में भी इसरो की तकनीक का उपयोग हुआ है. दरअसल इस भव्य परियोजना में एक बड़ी चुनौती भगवान राम की मूर्ति लगाने के लिए सटीक स्थान की पहचान करना था. जिस ट्रस्ट को मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, वह चाहता था कि मूर्ति को गर्भगृह के अंदर 3X6 फीट वाली जगह पर रखा जाए, जहां मान्यता के अनुसार भगवान राम का जन्म हुआ था. यह कहने में जितना आसान था, करना उतना ही मुश्किल था. क्योंकि मंदिर का निर्माण कार्य विध्वंस के लगभग तीन दशक बाद शुरू हुआ था. ऐसे में स्पेस टेकनॉलोजी को उपयोग में लाने की बात आई. गर्भगृह के अंदर इस सटीक स्थान की पहचान करने के लिए मंदिर का निर्माण करने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी लार्सन एंड टुब्रो के ठेकेदारों ने डिफरेंशियल ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS)-आधारित निर्देशांक का उपयोग किया. इसके लिए लगभग 1-3 सेंटीमीटर तक सटीक निर्देशांक तैयार किए गए थे, जिसने मंदिर के गर्भगृह में मूर्ति की स्थापना का आधार बनाया.