सोलन: शहर में बढ़ते अतिक्रमण पर लगाम लगाने के लिए पिछले करीब एक माह से प्रशासन ने विभिन्न विभागों के संयुक्त प्रयासों से अधिकतर अतिक्रमण हटाने में कामयाबी हासिल की है. वहीं दूसरी ओर नगर निगम द्वारा बनाई गई वेंडर मार्किट में रेहड़ी-फड़ी वालों को दुकानें दी गई हैं, जहां वह अपनी रोजी-रोटी कमा सकें.
इस मार्किट में करीब पच्चास लोगों को पहले फेस में दुकानें आबंटित की गई हैं. आबंटन प्रक्रिया के लगभग 15 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी ने भी अपनी दुकानें नहीं खोली हैं. जहां सरकार सड़कों से रेहड़ी-फड़ी को हटाकर वाहनों के लिए सुगम बनाने का प्रयास कर रही है, तो वहीं आए दिन खाली हुए स्थान पर कोई नया व्यक्ति अपना काम जमाने पहुंच जाता है. शहर में फल और सब्जी बेचने वालों की मानों एकाएक बाढ़ आ गई हो. बाहरी राज्यों से यहां आकर लोग अपना व्यवसाय करने में जुटे हैं.
शहर के प्रवेश द्वार से फोर लेन आरम्भ हो जाता है जहां वाहन चालक तेज रफ्तार से निकलते हैं. लेकिन वहीं सड़क किनारे रेहड़ी-फड़ी वालों के कारण यहां से गुजरने वाले पर्यटक अपने वाहन रोककर खरीददारी करने लग जाते हैं. ऐसे में सड़क पर जाम लगना स्वभाविक है और साथ ही सड़क तंग होने के चलते दुर्घटना होने की आशंका हर समय बनी रहती है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन और फोर लेन विभाग को संयुक्त रूप से इस प्रकार के सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण को रोकना चाहिए. वरना स्थिति विकराल रूप ले सकती है. लोगों का कहना है कि नगर निगम के पास वेंडर मार्किट में अभी भी कुछ और दुकानें बनाने का प्रावधान है. जहां जल्द निर्माण करके रेहड़ी-फड़ी वालों को रोजी रोटी कमाने के लिए आबंटित करना चाहिए.
नगर निगम सोलन के एक पार्षद का कहना है कि नगर निगम में राजनीति के चलते यह कार्य अधर में लटक गए हैं. इन दिनों नगर निगम में अध्यक्ष पद पर ताजा ताजपोशी होने के बाद से ही द्वंद और अधिक बढ़ गया है. अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के ही धड़े से टूट कर महिला अध्यक्ष ने कब्जा कर लिया है. जबकि कांग्रेस द्वारा जिन पार्षदों के नाम दिए गए थे उन्हें कांग्रेस के पार्षदों के ही समर्थन नहीं मिला. ऐसे में अब कांग्रेस से बागी हुए पार्षदों पर पार्टी निष्कासन की तैयारी में है. इसी उठापटक के चलते नगर निगम में विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार