कुल्लू: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा नशा तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. नशा तस्करी का मामला उस दौरान सामने आया जब शुक्रवार रात को नारकोटिक्स की टीम बजौरा फोरलेन पुल के समीप गश्त पर थी. उसी दौरान सामने से एक व्यक्ति आया जोकि टीम को देखकर घबरा गया.
टीम ने जब शक के आधार पर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 810 ग्राम चरस बरामद हुई. टीम ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
डीएसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स हेमराज वर्मा ने बताया कि चरस तस्कर की पहचान अमर चांद पुत्र टेढ़ा सिंह निवासी गांव सचानी , भुंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है. आगामी जांच के लिए मामला भुंतर पुलिस को सौंपा गया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार