पूर्व भारतीय क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी (आप) से राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है किल 22 जनवरी को वो अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेने जाएंगे. हरभजन ने दो टूक कहा है कि कोई जाए या ना जाए, वो तो इस कार्यक्रम में जरूर शामिल होंगे. हरभजन सिंह का ये बयान आम आदमी पार्टी समेत कई राजनीतिक दलों द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण को अस्वीकार करने के बाद आया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा, ‘कौन क्या कहता है यह अलग बात है… मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि राम मंदिर समारोह में शामिल होने के लिए कौन जाना चाहता है या नहीं, कांग्रेस जाना चाहती है या नहीं, अन्य पार्टियां जाना चाहती हैं या नहीं, लेकिन मैं तो जरूर जाऊंगा. ईश्वर में भरोसा रखने वाले एक व्यक्ति के रूप में यह मेरा नजरिया और स्टैंड है. अगर किसी को मेरे राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में जाने से कोई समस्या है, तो वे जो चाहें कर सकते हैं.’ हरभजन आगे बोले कि ये उनका सौभाग्य है कि इस समय यह मंदिर बन रहा है, इसलिए सभी को जाना चाहिए और आशीर्वाद लेना चाहिए.
बता दें कि 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में देश के हजारों लोगों को निमंत्रण दिया गया है. हालांकि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि वे इस कार्यक्रम में 22 जनवरी तारीख को शामिल नहीं होंगे. ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि जब आम आदमी पार्टी के मुखिया इस समारोह का बहिष्कार कर रहे हैं तो फिर उनकी पार्टी के सांसद हरभजन सिंह क्यों कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि पार्टी की ओर से उनके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है.
दरअसल, अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए कई चर्चित लोगों को निमंत्रण दिया गया है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और हरभजन सिंह जैसे दिग्गज क्रिकेटर भी इसमें शामिल हैं.