मंडी: हिमाचल जनक्रांति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में हिमाचल जनक्रांति पार्टी अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. मंडी में पत्रकारों से बात करते हुए सुभाष शर्मा ने कहा कि पार्टी की प्रदेश कोर कमेटी की बैठक जो मंडी में आयोजित की गई। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बजट में प्रावधान के बावजूद कर्मचारियों को महंगाई और अन्य भत्ते नहीं दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों ने बजट बनाया है उसमें इस तरह का प्रावधान होता है. सरकार द्वारा यह कहना कि पैसा नहीं है समझ से परे है. उन्होंने कहा कि महंगाई भत्ते की अदायगी न होने से मार्किट भी मंदी के दौर से गुजर रही है. उन्होंने कहा कि र्मचारी वर्ग अपना पैसा जमा करवाने के बजाय उसे मार्किट में खर्च कर देता है. उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि इस विषय पर ध्यान दे.
सुभाष शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारों की सं या पंद्रह लाख तक पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि आउट सोर्स के बजाय निश्चित पॉलिसी बनाई जाए और नियमित भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए. सरकार ठेकेदारों को आउट सोर्स के नाम पर पैसा देने को तैयार है. मगर युवाओं को पैसा देने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार पूर्व की भाजपा सरकार की अपेक्षा बेहतर काम कर रही है.
उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व सरकार ने कीब 85 लाख करोड़ रूपए का कर्ज लेकर प्रदेश की अर्थ व्यवस्था बिगाड़ कर रख दी है. उन्होंने मांग की है कि वो पैसा कहां कहां खर्च हुआ इस बारे श्वेतपत्र जारी किया जाए. उन्होंने कहा कि सरकार मुफतखोरी की आदत लोगों को डाल रही है. केंद्र सरकार का कहना है कि 80 करोड़ लोगों को मुफत राशन दिया जा रहा है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार