नाहन: हिमाचल प्रदेश का सिरमौर जिला कृषि प्रधान जिला है और यहां पर सबसे ज्यादा मटर, लहसन, आलू, गेहूं, मक्की व मौसमी सब्जियों की पैदावार की जाती है. इस बार बारिश ना होने के चलते और पिछले काफी दिनों से पड़ रही भयंकर सर्दी और घने कोहरे का असर किसानों की फसलों और सब्जियों पर भी देखने को मिल रहा है.
कृषि विभाग के अनुसार जिला सिरमौर में 38677 हेक्टेयर भूमि पर मटर, लहसन, सब्जियों और गेहूं की फसल किसानों द्वारा उगाई गई है. पिछले चार-पांच महीना से बारिश न होने के कारण फसलों पर प्रभाव पड़ने लगा है. इससे किसान व बागवान काफी चिंतित हैं.
किसानो ने बताया कि बारिश न होने व शुष्क सर्दी के चलते फसलें पीली पड़ने लगी हैं और खेत भी सूखने लगे हैं. अधिकतर किसान वर्षा पर ही निर्भर रहते हैं लेकिन वर्षा न होने के कारण, कई इलाकों में बर्फबारी न होने से बागवान व किसान चिंतित हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार